Subscribe Us

header ads

मुख्यमंत्री चंपई सौरेन से मिले वर्किग जनरलिस्ट ऑफ इंडिया की टीम, सौपा ज्ञांपन।

 मुख्यमंत्री चंपई सौरेन से मिले वर्किग जनरलिस्ट ऑफ इंडिया की टीम, सौपा ज्ञांपन।


पत्रकार को आर्म लाइसेंस, निधन पर 20 लाख मुआवजा समेत 20 सूत्री मांग रखे डब्लूजेआई


रांची विशेष संवाददाता 🖋️

 झारखंड की राजधानी रांची वर्किग जनरलिस्ट ऑफ इंडिया जिला इकाई के अध्यक्ष ललन साहू के नेतृत्व में शनिवार को सूबे के मुख्यमंत्री चंपई सौरेन से मुलाकात की । वर्किग जनरलिस्ट ऑफ इंडिया के रांची जिला अध्यक्ष ललन साहू ने पत्रकार पर हो रहे लगातार हमले को लेकर अवगत कराई । साथ ही पत्रकार हित के लिए 20 सूत्री मांगो को लेकर एक मांग पत्र ( ज्ञांपन) सौप कर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो, मिडिया आयोग का गठन हो, गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारो के स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करे, 60 वर्ष से ऊपर के पत्रकार को 20 हजार मासिक पेंशन दे , पत्रकारो को केंद्रिय राशनिग प्रणाली से जोडा जाय, राज्य में ई पेपर को मान्यता दी जाय, पत्रकारो को आकस्मिक निधन पर 20 लाख मुआवजा दी जाय, पत्रकारो का आत्मरक्षा के लिए सरलता से आर्म लाइसेंस दी जाय, बीमा कराई जाय , ब्याज रहित आरक्षण ऋण वाहन के लिए दी जाय समेत 20 मांगो को मुख्यमंत्री के समंक्ष रखा । वही मुख्यमंत्री श्री सौरेन ने सहजता और सरलता से जवाब देते हुए पत्रकारो के मांग पर विशेष ध्यान देने का अस्वाशन दिये । मौके पर वर्किग जनरलिस्ट ऑफ इंडिया के कई सदस्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ