Subscribe Us

header ads

लिट्टीपाड़ा के कारियोडीह में स्थित आदर्श बूथ के सामने प्यास बुझाने वाली चापाकल पड़ी है 6 माह से खराब?

 लिट्टीपाड़ा के कारियोडीह में स्थित आदर्श बूथ के सामने प्यास बुझाने वाली चापाकल पड़ी है 6 माह से खराब?


रिपोर्टर: धनंजय साहा🖋️


पाकुड़: लिट्टीपाड़ा प्रखंड के करियोडीह में स्थित बूथ नंबर 65 जो की पुरे जिले में एक आदर्श बूथ है। वहां स्थित चापाकल मैन रोड में मौजूद है और सैकड़ो लोगों की प्यास बुझाने वाली चापाकल है लेकिन यह हैंडपंप पिछले 6 माह से खराब पड़ी है। जैसा की जानकारी के मुताबिक इस गर्मी के समय में पाकुड़ के उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल पेयजल की समस्या से संबंधित बैठकों में प्रखंड स्तर के अधिकारीयों व पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों को यह निर्देश देते हैं कि उन्हें अपने क्षेत्र में जहां भी पेयजल से संबंधित समस्या की शिकायत उनके पास आती है तो अभिलंब वैसे जगहों में हैंडपंप को ठीक या फिर वहां पेयजल की सुविधा दिलवाने में लग जाए, इसको लेकर पाकुड़ के उपायुक्त ने हरेक क्षेत्र के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है ताकि ग्रामीण उस नंबर पर फोन करके अपने खराब पड़े चापाकलों का ठीक करा पाए। लेकिन धरातल में बिल्कुल उल्टा हो रहीं है सभी को बहरा बनकर क्षेत्र में घूमते हैं सभी को सूचना मिलने के बाद भी अपनी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं देते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक इस चापाकल की शिकायत तालझारी पंचायत के मुखिया मुंशी टुडू से लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी तक को भी सूचित किया गया है। लेकिन किसी ने भी ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास नहीं किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ