लिट्टीपाड़ा के बिचामहल, तिकलुडीह हाट में बन रहें PCC सड़क निर्माण में घोर अनियमिता।
बिना सूचना पट का पब्लिक के नजरों से छुपाकर से किया जा रहा हैं कार्य।
रिपोर्टर:- प्रेमलाल साहा🖋️
पाकुड़: लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत बीचामहल गांव के टिकलूडीह हाटपाड़ा में बन रहे PCC सड़क निर्माण कार्य में घोर अनियमित को देखा जा रहा हैं। तो वहीं कार्य स्थल से सूचना पट को भी गायब कर दिया गया हैं। जानकारी के अनुसार सोलिंग का मेट्रियल में बगल के पहाड़ी (डुगरी) का मृत बोल्डरों का प्रयोग किया जा रहा हैं। तो वही सड़क ढलाई में लागत से कम मात्रा में सीमेंट का प्रयोग किया गया और सड़क का ढलाई बहुत ही पतला किया गया हैं अगर सड़क के बीचो-बीच में दृष्टि डाला जाए तो लगभग 2 इंच भी ढलाई नहीं गया हैं। इस PCC सड़क निर्माण कार्य में हों रही घोर अनियमिता के बावजूद बिचामहल का मुखिया समीर किस्कू , सहित पंचायत सचिव, कनिक अभियंता, सहायक अभियंता के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं? क्योंकि सभी का मुंह रिश्वत के रूप में मिलने वाला परसेंटेज के कारण बंद हैं। इन्हीं कारणों से आए दिन पंचायत स्तर में 15वें वित्त आयोग के तहत् बनने वाली सड़के समय से पहले ही 3माह, 6माह, 1वर्ष के भीतर ही खराब हों जाती हैं और सड़क टूट जाती है।
0 टिप्पणियाँ