Subscribe Us

header ads

लिट्टीपाड़ा के सठिया में जेएसएलपीस के द्वारा हुआ एक दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण का आयोजन।

 लिट्टीपाड़ा के सठिया में जेएसएलपीस के द्वारा हुआ एक दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण का आयोजन।

पहाड़िया सुदूर क्षेत्र के PVTG महिलाओं को दिए उड़ान परियोजना से लाभ की जानकारी।

रिपोर्टर:- प्रेमलाल साहा🖋️

पाकुड़: लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सोनाधुनी पंचायत के सठिया गांव में जेएसएलपीएस, उड़ान के तरफ़ किया गया एक दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण का आयोजन। सरकार आदिवासी, पहाड़िया जनजातियों के लिए बहुत सी परियोजनाएं चला रही है, लेकिन जमीन पे आदिवासी व जनजातियों को इन परियोजनाओं के बारे में जानकारी नहीं होती है। इसी को देखतें हुवे जेएसएलपीएस लगातार यह प्रयास करती है कि सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिलें।

प्रशिक्षण में मौजूद जेएसएलपीए की ओर प्रशिक्षक उमेश साहा ने बताया की सरकार जेएसएलपीएस के माध्यम पिछड़े वर्गों के लिए जो भी कुछ करती हैं हम लोग उस लाभ को ऐसे ही पहाड़ी सुदूर क्षेत्रों में उन तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। आज उसी में पहाड़ियाओ के लिए जेएसएलपीएस के उड़ान के तहत सठिया में अनेकों पहाड़िया महिलाओं को एक दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण में सभी को उड़ान के लाभों से अवगत कराएं और  सभी को यह बताएं कि उड़ान प्रत्येक जनजातिय परिवार को 20 मुर्गी सेट, मुर्गी घर, डिंगर, फितर, दाना यह सब आदि दे रही है। तो कैसे मुर्गियों का सही देख- रेख करें, सही समय पर मुर्गियों का टीकाकरण करें, बीमारी से कैसे बचाएं, समय पर किरमीकरण करें। ऐसी ही आदि जानकारी को देकर प्रशिक्षण का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ