लिट्टीपाड़ा रंगा नदी में तेंदूपत्ता से लोड ट्रक असंतुलित होनें से हुई पलटी।
रिपोर्टर: प्रेमलाल साहा🖋️
पाकुड़: लिट्टीपाड़ा अंतर्गत रांगा नदी पुल के पास तेंदूपत्ता से लोड ट्रक हाई स्पीड व मोड़ के कारण पुल में हुई पलटी। आए दिन लिट्टीपाड़ा क्षेत्र में तेंदूपत्ता से लोड ट्रक पलटी होने की खबर प्रकाश में आती है। जो नशे की हालत में गाड़ी चलाने के साथ हाई स्पीड के कारण गाड़ी पलटी कर जाते हैं। एक ऐसी घटना दिसंबर में हुई थी, जिसके कारण एक पूरा घर परिवार के लोग बाल- बाल बचे थे।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात्रि को यह ट्रक महाराष्ट्र से तेंदूपत्ता लोड कर दुमका के रास्ते से औरंगाबाद को जा रही थी। तभी लिट्टीपाड़ा रंगा नदी पुल के समीप एक मोड में ट्रक अपनी संतुलन खोने के कारण वही रास्ते में पलटी कर गए। फिलहाल इसकी सनहा दर्ज कर दी गई है। जिसमें गाड़ी संख्या- MH-35K5233 हैं। परिवहन साइट के मुताबिक यह वाहन महाराष्ट्र की गोंडिया RTO की हैं। वाहन की कानूनी फॉर्मेलिटीस पूरी पूरी रहने के कारण ट्रक में लदे तेंदू पत्ता को दूसरे ट्रक में लोड कर अपने स्थान को ले गए।
लिट्टीपाड़ा से प्रेमलाल साहा की रिपोर्ट 🖋️
0 टिप्पणियाँ