हिरणपुर क्रेशर चालकों को अब लोगों की जान की कोई परवाह नहीं।
दिनदहाड़े, लेजाते हैं ओवरलोड पत्थर| आम लोगों की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं?
रिपोर्टर;- प्रेमलाल साहा (SBN)🖋️
पाकुड़: हिरणपुर से कोटलपोखर के बीच स्थित क्रेशर चालक अब लोगों की सुरक्षा को नजर अंदाज करते दिख रहीं हैं। युक्त जानकारी के अनुसार खदान की गाड़ियां, खदान से पत्थर उठाकर ओवरलोड करके दिनदहाड़े हिरणपुर-कोटालपोखर मार्ग से अपनें क्रेशरो में जाते हैं। यह तस्वीर हिरणपुर के बरमसिया स्थित सड़क से ली गई हैं। जिसमें साफ दिख रहीं हैं, कि कैसे क्रेशर चालक के लोग, बिना सुरक्षा मापदंड को ध्यान में रखें पत्थर को ओवरलोड करके पत्थरों को गैर कानूनी तरीके से ले जा रहें हैं। इतनी बड़ी व भारी-भारी पत्थरों को इस तरह लापरवाह तरीके से ले जानें पर रोड में चलने वाले लोगों की जानें भी जा सकती है। प्रशासन के निर्देश व सख्ती के बावजूद इस तरह के कार्य हो रहे हैं। जो बहुत ही निंदनीय है। पुलिस प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। वैसे तो पत्थर माफिया हिरणपुर क्षेत्र को खोखला करते जा रहे हैं। फिल्हाल ओवरलोड पत्थर के कारण सड़क में चलने वाले लोगों को डर-डर के चलना पड़ता है।
0 टिप्पणियाँ