Subscribe Us

header ads

जोरडिहा, गुमानी नदी से, अंधेरे में हों रहीं बालू चौरी।

जोरडिहा, गुमानी नदी से, अंधेरे में हों रहीं बालू चौरी।

रात की अंधेरी में घुसाते हैं चैन JCB और हायवा।

रिपोर्टर:- प्रेमलाल साहा(SBN)🖋

पाकुड़: लिट्टीपाड़ा, सिंगलोग थाना के बगल में जोरडिहा के गुमानी नदी के अलग-अलग बालू घाटों से रात की अंधेरी में गैर कानूनी तरीके से लगातार भारी मात्रा में बालू की चोरी हों रहीं हैं। युक्त सूत्रों के मुताबिक पाकुड़ जिलें के सिंगलोम थाना के नजदीक गुमानी नदी के बालू घाटों से रात की अंधेरी में बड़े-बड़े मशीन JCB, चैन मशीन से बालू उठाकर बड़े- बड़े ट्रक, हयवा में लोड करके दूर- दूर लेजाकर अवैध तरीकों से, प्रदेश से बाहर भी लेजाकर बालू माफिया गैरकानूनी तरीकों से नाजायज पैसा कमा रहे हैं। गुप्त सूचना के अनुसार बालू माफिया का नाम झोपा यादव हैं, जो स्थानीय धमनी की रहने वाले हैं। 

यह सभी अवैध कार्य बालू माफिया शासन प्रशासन को जेब में रखकर कर रहें हैं। हालांकि समाज की स्थानीय लोग इस तरह के गैरकानूनी कार्यों को रोकथाम के लिए आवाज़ भी उठाना चाहते हैं लेकिन बड़े- बड़े बालू माफियाओं के भय के कारण मजबूरन चुप रह रहा है। लेकिन जिम्मेदार शासन प्रशासन के लोगों की चुप्पी संदेह उत्पन्न करती है। अगर पुलिस प्रशासन द्वारा इमानदारी पूर्वक छानबीन/छापेमारी की जाए तो पुलिस प्रशासन को बहुत कुछ हाथ सकती है। फिलहाल स्थानीय लोग चिंतित हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ