धरमपुर के नेताजी विद्यालय में धूमधाम से मना नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने किए विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन।
रिपोर्टर:- धनंजय साहा🖋️
लिट्टीपाड़ा: धरमपुर में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के शुभ अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय में बड़ी ही धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यकम में विद्यालय की विद्यार्थियों ने विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया। जिसमें मार्शल आर्ट, कराटा, आत्म रक्षा कला प्रदर्शन एंव चित्र कला प्रदर्शन, नृत्य कला प्रदर्शन, संगीत कला प्रदर्शन जैसी कलाएं शामिल रहीं।
लिट्टीपाड़ा जैसे पिछड़ा प्रखंड से होनें के बच्चों ने बेहतरीन मनमोहन प्रदर्शन किए हैं। इस कार्यक्रम में जिले की डीईओ रजनी देवी जी एवं डीएसई मुकुल राज उपस्थित रहें। डीईओ रजनी देवी जी ने मंच से बच्चों को संबोधित करते हुए बताई कि इस नेताजी विद्यालय के विद्यार्थियों को नेताजी के तरह बनना होगा।
और हम अब यह नहीं सुनना चाहते हैं कि पाकुड़ का सबसे पिछड़ा प्रखंड लिट्टीपाड़ा हैं। लिट्टीपाड़ा को अब विकसित करके अब आगे लाना हैं। तो वहीं डीएसई मुकुल राज ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि इस विद्यालय को इतना आगे लाने के लिए हम सभी लोगों ने बहुत ही मेहनत किए है। 13 विद्यार्थियों से शुरू होकर आज 8 वर्षों में लगभग 200 विद्यार्थी हो चुके हैं। इस कार्यक्रम में लिट्टीपाड़ा प्रखंड के अलग-अलग विद्यालयों के शिक्षक, स्थानीय पहाड़ियां नेता शिवचरण मलतो एवं बच्चों के सभी अभिभावक उपस्थित रहें।
इस पूरे कार्यक्रम का व्यवस्थापन प्रभारी- सोबज सोरेन, बिमुक्त वीतराग, शिक्षक- अमित कुमार, हिमांशु, कमल, मलोती,सुभम अग्रछी, सोमनाथ शील इन सभी लोगों के द्वारा किया गया। तो वहीं मंच का संचालन श्री शशी कपूर साहा जी के द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ